Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं के माता-पिता सम्मानित

जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं के माता-पिता सम्मानित

हाथरस, जन सामना। जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली 7 बालिकाओं के माता-पिता को जिला प्रोबेशन अधिकारी डी. के. सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रूपेंद्र कुमार द्वारा बेबी जॉनसन किट, सूखे मेवे तथा कन्या सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित प्रसूता तथा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा प्रोबेशन अधिकारी ने जनसमूह को बताया कि लड़कियां लड़कों से किसी भी तरह कम नहीं हैं और इन्हें जब-जब मौका मिला तब-तब इन्होंने इसे साबित करके दिखाया है। अतः बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जाए एवं कन्या जन्म को एक उत्सव की तरह मनाया जाए तथा बेटियों के पालन पोषण तथा शिक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा पात्र परिवारों को कन्या सुमंगला की जानकारी दी गयी तथा आवेदन की प्रक्रिया के विषय मे विस्तार से बताया गया। नवजात बालिकाओं के माता-पिता  सुमन पत्नी राजकुमार निवासी नगला अलिया,  कल्पना पत्नी मोहित निवासी मुरसान गेट, सुजाता पत्नी बबलू निवासी नगला भूरा,  काजल पत्नी देव निवासी नगला भोजा,  सीमा पत्नी राहुल निवासी महो,  ममता पत्नी विनोद निवासी रुहेरी,  प्रियंका पत्नी मनीष निवासी नगला भूरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के लिपिक अतुल, महिला कल्याण विभाग से पटल सहायक रामजी वर्मा, जिला समन्वयक ज्योति तौमर, सीमा, ललिता, परामर्शदाता अरविंद आदि उपस्थित थे।