Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम अवैध वसूली पर भड़के सभासद,कार्यवाही की मांग

 दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम अवैध वसूली पर भड़के सभासद,कार्यवाही की मांग

हाथरस, जन सामना। जनता की आस्था के प्रतीक किला स्थिति मंदिर  दाऊजी महाराज जाने वाले दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध गुंडा टैक्स वसूली को भारतीय जनता पार्टी सभासद दल ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा है। सभासदों ने अवैध वसूली में शामिल एक समुदाय के लोगों पर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों से जबरन अवैध वसूली करने एवं बदसलूकी करने के आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में सभासदों ने कहा है कि किला स्थित दाऊजी महाराज के मंदिर जाने वाले रास्ते पर हाथों में डंडा आदि लेकर खड़े कुछ लोग पार्किंग ठेके के नाम पर दुपहिया वाहनों से मंदिर दर्शन जाने वाले दर्शनार्थियों को जबरन रोककर पैसे की वसूली करते हैं। उक्त लोग शारीरिक अक्षम, दिव्यांगों एवँ बुजुर्गों को मंदिर दर्शन करने वालों से भी बिना भुगतान किये दर्शन करने नहीं जाने देते हैं। जहां यह लोग खड़े रहते हैं वह सार्वजनिक रास्ता भी है| मंदिर जाने का एकमात्र रास्ता है। यहां से मंदिर लगभग 500 मीटर दूर रह जाता है। यह लोग अन्य समुदाय के है। अपराधी किस्म के प्रतीत होते हैं। यह लोग दर्शनार्थियों से गाली गलौज के साथ झगडा करने पर भी उतारू हो जाते हैं। यह लोग दुपहिया वाहनों से मंदिर जाने वालों से पार्किंग ठेके के नाम पर 30 रुपये लेते हैं एवँ कोई रसीद भी नही देते हैं। अक्षम, दिव्यांगों एवँ बुजुर्गों को मंदिर दर्शन कराने ले जाने वालों से जब यह लोग 40 से 50 रुपये ले लेते हैं, उसके बाद दुपहिया वाहनों को मंदिर तक ले जाने देते हैं।  लोग हाथरस का माहौल खराब करने का षडयंत्र रच रहे हैं। ससमय ऐसे समाज विरोधी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होना बहुत ही आवश्यक है। सभासदों ने जनहित में उक्त मामले को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायती पत्र सौंपने वालों में सभासद नारायण लाल, सभासद वीरेन्द्र माहौर, सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद निशान्त उपाध्याय, सभासद राजेन्द्र गोयल, सभासद भगवान वर्मा, सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर आदि थे।