कानपुर, जन सामना। वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के अवसर पर किशोरी उम्र की लड़कियों में नेतृत्व क्षमता व सकारात्मक सोच विकसित करने के क्रम में एक दिन के थानेदार के रूप कानपुर नगर के विभिन्न थानों मे नियुक्त किया गया। थाना रेल बाजार में कुमारी क्रितिका सिंह निवासिनी ट्रैफिक पुलिस लाइन को एसएचओ नामित किया गया। कुमारी क्रितिका सिंह द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को बखूबी देखा वह जांचा गया तदोपरांत अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि मैं उन लड़कियों को भी प्रोत्साहित करने की चेष्टा करूंगी| जो अपने साथ होने वाली घटनाओं को संकोच बस अपने परिवार अथवा थाना पुलिस में नहीं बताती हैं रेल बाजार मे कुमारी क्रितिका सिंह को इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी तथा हरबंस मोहाल मे हर्षिता साहू को इंस्पेक्टर सत्य देव शर्मा द्वारा बुके देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव दीक्षित, बी पी रस्तोगी, मुकेश कुमार, राजकुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे।