Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुलूस ए गौसिया के ताल्लुक में शहर काजी साकिब अदीब की बैठक

जुलूस ए गौसिया के ताल्लुक में शहर काजी साकिब अदीब की बैठक

कानपुर, जन सामना। कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में दारुल कजा मस्जिद बांस मंडी में 11वीं शरीफ व जुलूस गौसिया के ताल्लुक से मीटिंग का आयोजन किया गया। 27 नवंबर दिन जुम्मे को इस्लाम धर्म के महान सूफी संत शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर साहब की याद में पूरी दुनिया में 11वीं शरीफ मनाई जाती है। इसी दिन कानपुर शहर के अलग.अलग इलाकों में जुलूस ए गौसिया बड़ी में निकाला जाता, साथ ही गरीबों को खाना खिलाना लंगर वगैरह का इंतजाम किया जाता है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि मीटिंग में आए जुलूस के आयोजक व उलेमा हजरत ने अपनी बात रखी सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे। 11वीं शरीफ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को अच्छे अंदाज में मनाएंगे मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मुफ्ती, रफी अहमद, मौलाना गुलाम, मुस्तफा महबूब, आलम खान कारी, सगीर आलम कारी, तय्यब हाजी ,सलाउद्दीन, आलम अंसारी, मुनव्वर गनी, डॉ निसार अहमद, हाफिज शबनूर, हाफिज कफील हुसैन, इमरान एडवोकेट, असद सिद्दीकी, बबलू खान, इस्लाम चिश्ती मो0 इमरान रजा, रईस आलम आदि।