Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला

सासनी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला

सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा में बिजली चेकिंग को गई टीम पर मोहल्ला कस्साबान में लोगों ने हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर एसएचओ गोरव सक्सैना मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। टीम को बैरंग ही वापस आना पडा। विद्युतकर्मी से अभद्रता करने वाला युवक मौके से भाग खडा हुआ। काफी देर तक पुलिस आरोपी को ढूंढती रही। मगर युवक हाथ नहीं लगा, विद्युत अफसरांे ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। एक्सईएन तनवीर सिंह एवं एसडीओ नगेन्द्र सिंह सहित अफसरों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार एक्सईन तनवीर के नेतृत्व में एसडीओ नगेन्द्र सिंह जेई विनोद कुमार तथा प्रमोद कुमार लाइनमैन टीम के साथ कस्बा में विद्युत चोरी चेकिंग के लिए गये थे। जहां मोहल्ला कस्साबान में चेकिंग के दौरान एक विल पर 20583 रूपया बकाया होने पर मीटर विद्युत पोल से विच्छेद कर दिया। तो मोहल्ले की राजो बेगम अभद्रता करते गालियां देना शुरू कर दिया। ओर केबिल को फिर से जोडने का दबाव डालने लगी। टीम ने विल जमा कराने तक लाइन जोडने से मना कर दिया तो राजो का पुत्र मोहम्मद उमर, निहाज उर्फ नईम सोहिल, उर्फ लकी, पुत्रगण सब्बीर खां तथा दो अन्य ने लाईनमैन शकील खां एवं प्रमोद कुमार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लाईनमैन शकील का मोबाइल फोन तोड दिया। यह देख मोहल्ले के लोगों की भीड जुट गई।
और टीम को घेर लिया। किसी प्रकार विद्युत अफसरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसएचओ गौरव सक्सेना मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये। जहां पुलिस को देखकर हमलावर युवक भाग जाने में कामयाब हो गये। पुलिस ने आरोपी युवकों को काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। विद्युत अफसरों ने उक्त लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।