Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच व्यक्ति शांतिभंग में पाबंद

पांच व्यक्ति शांतिभंग में पाबंद

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से पांच लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। इतवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु मयफोर्स के कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव में झगडा होने की सूचनायें मिलीं जिनके आधार पर उन्होंने गांव सिंघर्र में एसआई अवधनारायण दुवे तथा हैडकांस्टेबिल देवेन्द्र कुमार को भेजकर झगडा कर रहे ओमवीर पुत्र नन्नूमल, कल्यान पुत्र रघुनंदन, संजू पुत्र सतीश को तथा गांव गोपालपुर भूतपुरा से हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल हिमांशु को भेजकर सतीष पुत्र वदन सिेंह, रिंकू पुत्र रामवीर को कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।