Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग ने मारा छापा, मची खलबली

आबकारी विभाग ने मारा छापा, मची खलबली

सासनी/हाथरस, जन सामना। जिला आबकारी विभाग टीम द्वारा सासनी में देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकोंपर छापेमारी की। जिससे दुकान संचालकों में खलबली मच गई। टीम द्वारा हुई अचानक छापेमारी से शराब की दुकान चला रहे संचालकों में खलबली मच गई। दुकानदार टीम को देखकर सहम गये। टीम ने छापेमारी के दौरान पौवा की सील, एवं मार्का, अंग्रेजी शराब की बोतलों में मिलावट जैसी बातों की सघन छानबीन की। कई दुकानों से पौवा के सेंपल भी लिए। जो जांच के लिए भेजे गये। इस दौरान कोतवाली पुलिस एसएचओ गौरव सक्सेना  मयफोर्स के मौजूद रहे।