Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सासनी/हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक ईश्वरीय कार्य है। आप अपना रक्त को देकर कम से कम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। खून का दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है। रक्तदान से लोगों को जिंदगी बचती है। लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि रक्तदान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमजोर पड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है और इस एक कदम से किसी की जान बच सकती है। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया| उन्होने कहा कि जैसा की ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार हाथरस शहर में रोटी बैंक की सेवाएं गत ग्यारह सौ दिनों से दे रहा है| साथ की साथ गो सेवा का कार्य या गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहयोग, गरीब बिटिया के विवाह में योगदान हो या अज्ञात शवों का दाह संस्कार। निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार सदैव योगदान देने में तत्पर व अग्रणी रहता है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी में इतने सारे दानदाताओं ने रक्त देकर हाथरस का सम्मान पूरे देश में बढ़ा दिया है। संस्था ने रक्तदान कार्यक्रम में आए सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष), मनीष अग्रवाल (सचिव), सीए प्रतीक अग्रवाल (मीडिया प्रभारी/सह प्रवक्ता), हिमांशु गॉड (प्रवक्ता), सागर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), संस्था- मंत्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, शुभम जन, नितिन अग्रवाल,संजय शर्मा,राहुल वार्ष्णेय, सर्वांग दीप, प्रेम पोद्दार आदि लोगों का सहयोग प्रशंसनीय रहा।