Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा प्रत्याशी के समर्थन में नरेश उत्तम ने किया प्रचार

सपा प्रत्याशी के समर्थन में नरेश उत्तम ने किया प्रचार

फिरोजाबाद, जन सामना। समाजवादी पार्टी आगरा खण्ड शिक्षक एवं स्नातक प्रत्याशी के समर्थन मे जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में जनसभा आयोजित हुई।  सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से शिक्षक एवं छात्रों के हिट की पार्टी रही है। पार्टी ने समाजवादी विचारधारा के साथ शिक्षकों एवं छात्रों को लाभकारी योजनाओं दी है। सपा की सरकार बनेगी तो शिक्षक एवं छात्रों को सम्मान देने का काम करेंगे। डा. दिलीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आगरा खण्ड के दोनों प्रत्याशियों असीम यादव एवं हरेंद्र चौधरी को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का काम करें। जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार से हर वर्ग पीड़ित है। समाजवादी पार्टी की ओर आम जनता ने मन बना लिया है। इस दौरान डा. पी.एस यादव, डा. मनोज यादव, कुलदीप जाटव, जगमोहन यादव, राहुल कुमार, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।