Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण संरक्षण व नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी हुई

पर्यावरण संरक्षण व नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी हुई

फिरोजाबाद, जन सामना। जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में पर्यावरण संरक्षण, यातायात एवं नारी सशक्तिकरण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार सिंह एवं किड्स काॅर्नर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक भटनागर, थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारतीय, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ एवं शोभा गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व ग्रीन गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस दौरान अतिथियों ने जन आधार कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता, इकोब्रिक बनाओ पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने ट्रैफिक पुलिस के नियम व सिग्नलों की जानकारी देते हुए बच्चों को सड़क सुरक्षा व महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के साथ साथ इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग और होने वाले साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है या पीछा करता है तो इसे छुपाएं नही, बल्कि तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के साथ-साथ अपने माता-पिता या परिजनों को दें। बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने कामकाजी महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की कई महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संरक्षण तथा सशक्तिकरण, महिला व बाल तस्करी, वेश्यावृत्ति, बालश्रम, कन्या भूण हत्या, योंन अपराध, बाल विवाह, घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा आदि पर भी जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता किरन पांडे और मयंक जैन ने किया। कार्यक्रम में इंडियन कैरियर वेलफेयर सोसायटी व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख प्रवीन अग्रवाल, जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, काजल जैन, निक्की सिंह, ममता जैन आदि मौजूद रहे।