हिंदू संगठन ने एक प्रेमी युगल को पुलिस के किया सुपुर्द
फिरोजाबाद, जन सामना। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में लव जेहात के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस व हिन्दू संगठनों के लोगो की मिली सूचना पर एक प्रेमी युगल को थाना उत्तर क्षेत्र से दबोच लिया गया। जिसको पुलिस थाने ले गयी। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि हाथरस के चंदपा थाने के एक गांव निवासी एक लड़की करीब 15 दिन पूर्व वहां के विशेष समुदाय लड़के के साथ भागी है| वह यहां फिरोजाबाद में ककरउ कोठी के पास रह रही है। इस पर सुबह जब जाकर देखा तो उक्त ककरउ कोठी स्थान पर झोपड़ी में उक्त प्रेमी युगल रह रहे थे, जिन्हें पकड़ कर थाना उत्तर की ककरउ चौकी पर लाया गया है, वहीं मौके पर जाॅच को थाना पुलिस पहुँची है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के राजीव ने उक्त सभी जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने उच्च पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है वह भी पहुँच रहे हैं यहां बाकी पुलिस चंदपा थाने में सूचना दे दी है मामले की जाॅच कर रही है। इतना ही नही पुलिस विशेष समुदाय के युवक को थाने लाई है जहाॅ उससे पूछताछ की जा रही है।