शिकोहाबाद /फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के नारायण महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अनुक्रम में चल रहे विभिन्न बालिका जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान के तत्वाधान में आज शनिवार को महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा बालिकाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें छात्राओं का उत्साह सराहनीय रहा। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति में उनके उद्देश्यों तथा महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गइ । मिशन शक्ति कार्यक्रम में डॉ कविता यादव, डॉक्टर मृदुला यादव, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर हेमलता सुमन आदि उपस्थित रहे ।