कानपुर, जन सामना। शहर की युवती प्राची शर्मा को स्ट्रीट डॉग्स से इतना लगाव है कि वह इनकी देखभाल व उनके भोजन की स्थायी इंतजाम में लगी हैं। इस सेवा कार्य में उनके परिवार व दोस्त हौसला बढ़ा रहे है। महाकाल मंदिर के बाहर स्ट्रीट डॉग्स को भूखा देख प्रेरणा मिली, जिसके बाद 6 महीने से रोज शाम को दस लीटर दूध व चावल लेकर निकलती है। शाम पांच से रात आठ बजे के बीच शहर में 150 से अधिक स्ट्रीट डॉगों को खाना खिलाती है। प्राची का कहना है कि स्ट्रीट डॉगों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है इसी कारण डॉग बाइट की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है। अगर हर घर से एक रोटी कुत्ते को खिलाना शुरू कर दी जाए तो डॉग बाइट की घटनाएं होना बंद हो जाए।
प्राची शर्मा ने बताया कि उन्होंने Paws Hopez नाम की Oraganisation चालू करी है| जिसके द्वारा वो दैनिक आधार पर भारतीय कुत्तों के भोजन, बचाव, गोद लेने और उपचार का काम करते हैं। हमारे पास एक आश्रय है। जहाँ हम इनका उपचार करते हैं| वहाँ से हम इन अद्भुत आत्माओं को अपनाने का काम भी कर रहे हैंए और कई बार हमें कोई और जानवर मुसीबत में मिलता है तो हम उनकी मदद करतें हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर जानवर बिना भूख और घाव के सोए और हम यह प्रतिदिन सुनिश्चित करतें हैं। और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
Home » मुख्य समाचार » संडे पॉजिटिवः 6 महीने से रोज शाम को दस लीटर दूध व चावल आवारा कुत्तों को खिलाती है ये लड़की