Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » Kanpur:गंगा बैराज में निर्माणाधीन दीवाल में मानकों के साथ खिलवाड़!

Kanpur:गंगा बैराज में निर्माणाधीन दीवाल में मानकों के साथ खिलवाड़!

गंगा बैराज में जाली लगाने के लिये बन रही मिलावटी सामग्री से दीवाल!
ईंटों की चुनाई में प्रयुक्त सामग्री में हो रही है बालू की मिलावट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। योगी जी व मोदी जी के ‘भ्रष्टाचार मुक्त मिशन’ को पलीता लगाने वालों के हौंसले अभी भी बुलन्दी पर हैं और उनके कारनामें सरकार को बदनाम करने के लिये पर्याप्त हैं। जी हां, योगी जी व मोदी जी के ‘भ्रष्टाचार मुक्त मिशन’ को पलीता लगाते नजारे शहर के गंगा बैराज में भी देखने को मिले हैं।
अवगत हो कि गंगा बैराज पर सुरक्षा की दृष्टि जाली लगवाने हेतु दीवाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौंपी गई है। दीवाल निर्माण का कार्य अधिशाषी अभियन्ता द्वारा पूजन के करने के उपरान्त ठेकेदार ने शुरू करवा दिया है।
रविवार को लगभग 50-60 मीटर की लम्बाई में दीवार तैयार हो चुकी थी, इसी दौरान ‘जन सामना’ की टीम मौके पर पहुंच गई और दीवाल निर्माण के कार्य को अपने कैमरे से कवर किया। इस दौरान देखने को मिला कि दीवाल निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में भ्रष्टाचार किया जा रहा था और निर्धारित मानकों के साथ खिलवाड़ करते हुए दीवाल की चुनाई में ईंटों के बीच में सीमेन्ट-मौरंग के अलावा प्रचुर मात्रा में बालू की मिलावट की हुई सामग्री को प्रयोग में लाया जा रहा था।
‘जन सामना’ की टीम ने जैसे ही मौके पर वीडियोग्राॅफी करना शुरू किया और मानकों के बारे में काम कर रहे मिस्त्री से जानकारी की तो वहां काम कर रहे मजदूरों में काना फूंसी शुरू हो गई। इस मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी विरोध जताया तो वहां काम कर रहे मजदूरों और मिस्त्री ने बन रही दीवाल को आनन-फानन में गिराना शुरू कर दिया। इसके अलावा आनन-फानन में मिलावटी सामग्री को मौके से हटवा दिया गया। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि दीवाल निर्माण का ठेका लेने वालों द्वारा निर्धारित मानकों के साथ खिलवाड़ अवश्य करवाया जा रहा था।

इस बारें में बैराज निर्माण खण्ड-2 के अधिशाषी अभियन्ता जे0 पी0 सिंह से जब जानकारी की तो उन्होंने बताया कि दीवाल निर्माण में ईंटों की चुनाई में सिर्फ सीमेंट व मौरंग को प्रयोग में लाया जाता है। इसमें बालू की मिलावट करना कतई ठीक नहीं है और यह मानकों के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने यह भी बताया कि बैराज पर जारी दीवाल निर्माण में ईंटों की चुनाई में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (सीमेन्ट-मौरंग) में बालू की मिलावट की सूचना मिली थी। काम को रूकवा दिया गया है। दीवाल निर्माण का कार्य मानकों के साथ ही करवाया जायेगा। दीवाल निर्माण में निर्धारित मानकों के साथ कतई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा।