शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। विश्व एड्स दिवस को एफ.एस. एजूकेशनल ग्रुप के अन्तर्गत एफ.एस. आयुर्वेदिक मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, एफ.एस. काॅलेज ऑफ नर्सिंग एफ.एस. काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च सेन्टर, श्री बालाजी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च सेन्टर में आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने नुक्कड जनसभा तथा सम्बोधित कर एड्स के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। जिसमें मुख्य रूप से चेयरमैन डा. दिलीप यादव, सचिव डा. योगेश यादव, इंजी. राहुल यादव, नितिन यादव एवं फैकल्टी में डा. अंकुर गुप्ता, डा. प्रकाश, प्रियंका, मिस नेहा, दीपचन्द्र, रनवीर, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहें।