Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन

निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस,जन सामना। जपनद में मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विधायक सदर हरिशंकर माहौर,  विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन का वितरण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा ट्राईसाईकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि उपकरण के अभाव में दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें तथा नौजवान किसी पर आश्रित न रह कर अपना रोजगार कर सकें। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों के निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इसके लिये विभाग जागरूकता लाये जिससे अधिक से अधिक जरूरत मंद एवं पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके।