कानपुर,जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुयी। जिसमें विकलांग व्यक्तियों को रेल रियायती सुविधा बहाल न होने पर रेल रोको आन्दोलन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार विकलांग व्यक्तियों के अधिकार छीनने का काम कर रही है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसको किसी भी कीमत में बरदास्त नहीं करेगीद्य सरकार अगर विकलांग व वृद्ध व्यक्तियों का रेलवे में रियायती सुविधा खत्म किया है। तो सांसद, विधायकों को मिलने वाली रेलवे की निःशुल्क यात्रा समाप्त करे। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की ट्रैनो मे विकलांग कोच बीचो बीच लगाने की मांग लम्बे समय से हो रही है। लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही है। विकलांग व्यक्तियों की रेल रियायती सुविधा सरकार ने बहाल नहीं किया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 5 जनवरी को रेल रोको आन्दोलन चलायेगी। आज धरना व ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान, अनिल कुमार वर्मा, पवन राने, आनन्द तिवारी, प्रेम कुमार तिवारी, दिलिप कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, दिनेश यादव, सोनी शामिल थे।