Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिनदहाडे बाइक चोरी होने से हडकंप

दिनदहाडे बाइक चोरी होने से हडकंप

मौदहा/ हमीरपुर,जन सामना।दिनदहारे भरे सडक किनारे से बाइक चोरी होने से हडकंप मच गया।जबकि थाना पुलिस मामले की पडताल मे जुट गई है। बिंवार थाना क्षेत्र के कलौली तीर निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र शिवलाल वर्मा ने थाना बिंवार को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करता है।आज वह सरकारी काम से बिंवार आया था।जब वह अपना काम निपटा कर जाने लगा तो बिंवार स्थित मदन गुप्ता की दूकान पर सामान लेने चला गया।तभी उसकी बाइक यूपी 91 जे 5348 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।पीडित की तहरीर पर बिंवार पुलिस ने मामले की पडताल शुरू कर दी है।