सुमेरपुर हमीरपुर,जन सामना। हाई स्कूल की बोर्ड इम्तिहान में शानदार अंक लाकर प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विकास खंड सुमेरपुर के गांव सुरौली बुज़ुर्ग निवासी छात्र सतीश यादव पुत्र दिग्विजय यादव को मिली 700 मीटर सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। निर्माण कार्य घटिया होने की आवाज़ उठाई जानें लगी है। क्योंकि सड़क बनते ही उसमें दरारें पड़ने लगी हैं। गौरतलब है कि सन् 2019 . 20 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सुरौली गांव के छात्र सतीश यादव ने प्रदेश में छठा तथा कानपुर मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जहां तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंक के आधार पर मेधावी छात्र को पुरस्कार स्वरूप छात्र के गांव में छात्र के घर तक 700 मीटर सड़क बनवाए जानें के लिए 32 लाख रुपए का तोहफा दिया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का ठेका मदर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। ठेकेदार नीलू द्विवेदी के द्वारा 700 मीटर से 580 मीटर सड़क का निर्माण नीरज यादव के दरवाजे से मंगली यादव के दरवाजे तक 400 मीटर टंकी के पास से कोटेदार के दरवाजे तक 180 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। शेष टंकी के यहां से छात्र सतीश यादव के घर तक 120 मीटर सड़क का निर्माण अभी कराया जाना शेष है। सड़क निर्माण देखकर लोगों ने अभी से उंगली उठानी शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि अभी तक जो सड़क बनवाई गई है| उसमें जगह जगह दरारें पड़ गई हैं। निर्माण कार्य को घटिया बताते हुए ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क दो चार माह भी चल नहीं चल पाएगी। क्योंकि रास्ते की कुटाई आदि के बग़ैर मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी बिछा दी गई है। जिससे ग्रामीण खफा हैं।