हाथरस,जन सामना। बागला कालेज के मैदान पर कल से एचसीएल वन (बागला कप) का शुभारंभ होगा। टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति करेंगे। बागला कालेज के मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि एचसीएल (बागला कप) टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद के अलावा आकर्षक टॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। हर टीम को 3-3 लीग मैच खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर व एसपी विनीत जयसवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमशंकर मीणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा नेता डा. अविन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य होंगे। हर मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। जो चार टीम बेस्ट होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। एम्पायर की व्यवस्था आगरा से की जा रही है। ग्रुप ए में एम एस सुपर किंग्स, राना सुपर किंग्स, घातक वारियर्स और ब्लू पेंथर्स की टीमें हैं। ग्रुप बी में माँ ब्रजेश्वरी वारियर्स, आपीएम वारियर्स, स्वास्तिक लाइस और बाइकिंग राइडर्स की टीम रहेंगी। एचसीएल टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजन कर्ता में सत्यदेव पचौरी, गौरव पचौरी, मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, अखिल शर्मा, सुजीत पचौरी, संजय ग्रोवर, मोहम्मद अकरम, सिद्धार्थ शर्मा, राघवेंद्र गुप्ता, नितिन बागला, डॉ. नितिन मिश्रा, चन्द्रमोहन, मुकुल दीक्षित, प्रवीन उपाध्याय, शेखर कश्यप आदि शामिल हैं।