Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हाथरस,जन सामना। शहर के चावड़ गेट स्थित लाल कोठी में बने एक टेंट गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जहां दौड़ पड़ी, वहीं आग की भयंकर उठती लपटों से पूरे क्षेत्र के लोग भारी डरे व सहम गए तथा आग से लाखों रुपए कीमत का टैन्ट, लाइट, फूल आदि का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर दौड़ पड़ी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आगजनी में हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नवल नरूला व कपिल नरूला पुत्रगण गुरुचरण लाल नरूला का नरूला डेकोरेटर्स के नाम से टेंट, लाइट डेकोरेशन का कार्य है और शहर के चावड़ गेट चौराहा स्थित लाल कोठी में नरूला डेकोरेटर्स का गोदाम है। जिसमें करीब आज सुबह 10.30 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में भारी अफरातफरी मच गई और जब क्षेत्रीय लोगों ने टेंट गोदाम में से आग की लपटें और धुआं उठता देखा तो काफी क्षेत्रीय लोग मौके पर जुट गए और शोरगुल कर दिया। वहीं क्षेत्रीय लोग पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके तो तत्काल घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
बताया जाता है भयंकर अग्नि कांड की सूचना पाकर मौके पर तत्काल सीएफओ डा. अरविंद कुमार दमकलों के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग के रौद्र रूप के कारण उन्हें मौके पर दमकल की और गाड़ियां बुलानी पड़ी और करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में युद्ध स्तर पर जुट गईं, तब कहीं जाकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। लेकिन इस अग्निकांड में नरूला डेकोरेटर्स का लाखों रुपए कीमत का सामान जिसमें चांदनी, कनात, पल्ली, फर्स, कुर्सियां, सोफे आदि के अलावा बिजली व फूल डेकोरेशन का सामान जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि उक्त अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में बतायी जा रही है।अग्निकांड की घटना की सूचना पाकर मौके पर तमाम टेंट लाइट डेकोरेशन के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसमें वरिष्ठ डेकोरेटर्स एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष बालकिशन शर्मा बालो गुरु, पप्पी नरूला, नवीन अग्रवाल, गोपाल वार्ष्णेय, मुरारीलाल पचौरी, काके सक्सेना, नमन वार्ष्णेय, आशीष शर्मा सोनू, अनिल दीक्षित आदि तमाम डेकोरेटर्स व व्यापारी तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उक्त घटना को लेकर भारी दुख प्रकट किया है।