हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर आज पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध कर दिया और विरोध व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने पैमाइश की प्रक्रिया को रूकवाते हुए दोनों पक्षों को तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर कुछ लोगों द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज वहां पर लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे। जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध किया गया और मौके पर क्षेत्र की तमाम महिलायें व लोग जुट गये थे। विरोध की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई। उक्त संबंध में कोतवाली सदर प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे थे और क्षेत्रीय लोग उक्त जगह को मंदिर की जगह बता रहे थे तथा उनके विरोध करने पर दोनों पक्षों को सोमवार को अपने-अपने कागजातों के साथ तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।