हाथरस,जन सामना। क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में श्रद्धा पूर्वक हवन यज्ञ के साथ मनाया गया। आर्य समाज के प्रधान मदनलाल आर्य ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह ने देश को आजाद कराने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने काकोरी कांड में सरकारी खजाना लूट कर ब्रिटिश सरकार की चूलें हिला दीं और स्वतंत्रता आन्दोलन को मजबूती प्रदान की। जब तीनों को फांसी दी गयी तो रामप्रसाद बिस्मिल से पूछा गया कि आपकी अन्तिम इच्छा क्या है तो उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये यदि मुझे हजार बार भी जन्म लेना पड़े तो मैं देश के लिये सहर्ष न्यौछाबर कर दूंगा। हम उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान रमेशचन्द्र आर्य, ज्ञानेन्द्र कुमार आर्य, किशनलाल शर्मा, दिनेश अग्निहोत्री, सुभाष आर्य, बनवारीलाल गोस्वामी, किशोरीलाल आर्य, मनोज आर्य, राममूर्ति आर्य, हरीबाबू पेन्टर आदि उपस्थित थे।