आगरा,जन सामना। ट्रांसपोर्ट चेंम्बर के प्रेसिडेन्ट और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सहप्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक बंसल, गोपाल मोहन गर्ग, सरदार अमर जीत सिंह ग्रेवाल, सुखदेव कालरा, गिरीश अग्रवाल, गोविन्द विन्दल, अरुण चौहान, मुकेश शर्मा प्रधानजी ने सयुंक्त वयान में कहा है कि सरकार द्वारा डीजल के मूल्यों में भारी बढ़ोतरी किये जाने से ट्रान्सपोर्टरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार की तानाशाही से डीजल की बेस प्राइज 27.08 रूपये पर 31.83 रूपये एक्ससाइज ड्यूटी, 2.53 रूपये डीलर कमीशन, 10.64 रूपये वेट और 34 पैसे किराया लगाकर 72.42 रूपये की कीमत हमसे वसूली जा रही है। बयान में कहा गया है कि 27 रूपये की चीज 72 रूपये में उपभोक्ता को मिल रही है। जिसे बिल्कुल उचित नहीं कहा जा सकता। वयान में कहा है कि समस्त पेट्रोलियम पदार्थो को ळैज् के दायरे में लाना चाहिए। ताकि मूल्यों में कमी होने पर ट्रांसपोर्ट ट्रेड डूबने से बच सकेगा। सयुंक्त वयान मै सरकार से आगामी वजट 2021 में पेट्रोलियम पदार्थो की ळैज् में शामिल किये जाने की मांग की है।