हरिद्वारः मदन यादव। जमालपुर कला फाटक पर ग्रामीणों का गुस्सा जमालपुर कला फाटक पर लगाया जाम जिसमें कि दिनांक 7 जनवरी 2021 को लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रेक ट्रायल के दौरान अधिक स्पीड में आती हुई ट्रेन से टकराकर चार युवकों की मौत हो गई थी। इस हादसे की सूचना पर मौके पर प्रशासन ने कर कार्यवाही करते हुए मृतक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था। आपको बता दें कि बीती शाम जमालपुर फाटक पर डबल लाइन पर अधिक स्पीड से आती हुई ट्रेन ने सीतापुर के ही रहने वाले विशाल चौहान , हैप्पी चौहान , प्रवीन चौहान, मयूर चौहान की मौत हो गई थी। इस हादसे से पूरे गांव के ग्रामीणों में शोक की लहर व दहशत का माहोल भी बना हुआ है जिसके चलते आज सुबह से ग्रामीणों ने जमालपुर रेलवे फाटक के बीच धरने पर बैठकर अपना आक्रोश जताते हुए शासन प्रशासन व रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मृतक परिवार वालों को न्याय दिलाने व मुआवजा देने की बात पर अड़े रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी हाई स्पीड की ट्रेन से डबल लाइन ट्रायल का आबादी वाले क्षेत्रों में कोई इंडिकेट ना किया जाना यह रेल प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है जिसका खामियाजा चार जवान युवकों को अपनी जान से हाथ धो कर चुकाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटना ना हो जिसके लिए उसके भी उचित इंतजाम किए जाएं, ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान रानीपुर विधानसभा विधायक आदेश चौहान , विधायक हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतिस्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने फिलहाल एसएसपी एसपी सिटी व अन्य आला अधिकारी को परिवार की ओर से लिखित रूप में एफ आई आर दी है और पीड़ित परिवार के साथ मानवता की दृष्टि रखते हुए न्याय दिलाने के साथ-साथ परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग की। एस एस पी ने एफ आई आर को स्वीकार कर आगे की कार्यवाही करने के आदेश ज्वालापुर थाना अध्यक्ष को दे दिये।
विधायक आदेश कुमार चौहान ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने माना कि उनकी तरफ से ही गलती हुई है और उनकी लापरवाही की बजह से 4 युवकों की जान चली गयी। फाटक के दोनों तरफ रेलवे बेरिकेडिंग तुरंत करेगा। रेलवे फाटक पर साउंड सिस्टम भी तुरंत ही लगाया जाएगा जिससे हर ट्रेन के आने से पहले अनाउंसमेंट किया जा सके। फाटक के आस पास जी आर पी पेट्रोलिंग करेगा। रेलवे के खिलाफ एफ आई आर कर दी गई है तथा मुख्यमंत्री ने 2-2 लाख रुपये तुरंत ही देने का अस्वासन दिया है अगले 15 दिन के अंदर ग्रामीणों के साथ मिलकर अन्दर पास का कार्य भी शुरु हो जाएगा।