Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार होने पर शामिल किये गये गांवों में विकास कार्य शुरू

नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार होने पर शामिल किये गये गांवों में विकास कार्य शुरू

हाथरस,जन सामना। नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार के उपरांत सम्मलित किये गये ग्रामों में पालिका परिषद द्वारा कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज ग्राम जोगिया के बाल्मीकी बस्ती में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा का जोशीला व भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व सभासद अजय राज का पगडी बांधकर व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि बाल्मीकी समाज हमारे समाज का सबसे प्रमुख अंग है, जो कि हमें व हमारे समाज को स्वच्छ करता है। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वह सर्वप्रथम सीमावृद्धि के पश्चात ग्राम जोगिया में बाल्मीकी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुये हैं। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार वह दिन रात नगर में कार्य कराकर नगर को विकसित व समपन्न करने में लगे हुये हैं, उसी प्रकार सम्मलित किये गये गाॅवों में भी विकास की गंगा बहायेंगें। नगर पालिका परिषद द्वारा सर्वप्रथम बाल्मीकि समाज के मोहल्लों में ही बारातघर, सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य इस उद्देश्य से कराये जा रहे हैं कि इस समाज के गरीब व्यक्ति इन सामुदायिक भवनों का उपयोग निःशुल्क कर मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। कोई भी ऐसी दलित बस्ती नहीं है जो कि रात में दूधिया रोशनी से सरोबर न रहती हो। मेरा पूरा प्रयास होगा कि जिस प्रकार बाल्मीकी समाज के लोग मेरे साथ कंधे से कंधे मिलाकर मेरे हर फैसले के साथ खडे रहते हैं उसी प्रकार मैं भी इनको पूरे तन, मन, धन से सहयोग करूॅ, और मैं यह वादा करता हूॅ कि कोई भी दलित बाल्मीकी बस्ती विकास से अछूती नहीं रहेगी। इस अवसर पर बाल्मीकी समाज के व्यक्तियों द्वारा ग्राम जोगिया में बारातघर, बाल्मीकी बस्ती का मुख्य मार्ग का निर्माण, गाॅव में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था व अन्य विकास कार्य कराये जाने हेतु अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ शिवम कुमार, रंजीत सिंह, सन्नू, बाबू, रजत, बाबूलाल खरे, रज्जो खरे, छोटेलाल, वीरेन्द्र, अजय कुमार, रामवीर, राजनलाल मस्ता, अमन चैहान, अरून निर्मल, विशाल, सतीश भगत, शैलेश, चंदन राज, राजू पाथरे व आदि उपस्थित थे।