Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर दी शानदार प्रस्तुती, दर्शक हुए भाव विभोर
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानो में 72 वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
सुदिति ग्लोबल अकादमी में 72 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चन्द्रवीर सिंह, स्कूल प्रबंधक कुसुमवीर सिंह, प्राचार्य अनुपम राजवंशी ने सरस्वती माॅं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सीमा, श्रुति, रोशनी, सुयश, प्रकाश, गीता, आरती, किरण, फैज, नितिन, विशाल, विकास एवं स्कूल की अध्यापक एवं अध्यापिकायें मौजूद रही। वहीं किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने ध्वजारोहरण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। तू सारे जहाॅ से अच्छा, मेरे भारत की बेटी आदि गीतो पर प्रस्तुती दी। इस दौरान स्कूल निर्देशक मंयक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, मैनेजिंग डारेक्टर विख्यात भटनागर आदि मौजूद रहे। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं निशुल्क संचालित देवदूत शिक्षा संस्थान में मुख्य अतिथि सोमेश वर्मा पुलिस निरीक्षक द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम समापन पर अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निकुंज शुक्ला ने किया। इस दौरान डॉक्टर शैलेंद्र, पवन तैनगुरिया, अमर वर्मा, वीरेन्द्र बंसल, हार्दिक मिश्रा, शत्रुधन दीक्षित, सरन गुप्ता, वरुण शर्मा, सत्यनारायण द्विवेदी, भोले कटारा, मयंक गुप्ता, मयंक वर्मा, सुरेश राजपूत, पार्थ उपाध्याय, बहन दीपिका शर्मा, वर्षा राठौर, अभिलाषा शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं सरजीवन नगर स्थित एएमपी निशुल्क शिक्षा संस्था में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने झंडा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन वकील अहमद ने किया। कार्यक्रम इमरान मंसूरी, एड वसीम उददीन अंसारी, शायर कलीम फिरोजाबादी, जीपी गौतम, प्रताप सिंह, सोबरन सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।