Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया

विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया

शिवली/कानपुर देहात। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा तकनीकी सम्वर्ग की मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण की मांगों को लेकर विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जल्द मांग पूरी न किये जाने पर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर विद्युत वितरण उपखण्ड शिवली मैथा के कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा मांगे पूरी न किये जाने पर जल्द आंदोलन की चेतावनी दी है। सभी कर्मी कार्य कर जनता की सेवाओं में लगे रहे सिर्फ हाथों में काली पट्टी बांधकर कर्मी कार्य करते रहे। वही टी जी 2 जिलाध्यक्ष रमाकान्त ने बताया कि सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा देने के कारण कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार लगातार निजीकरण कर सरकारी कर्मियों के हकों को छीन रही है जिससे आहत होकर यूनियन हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध कर रही है। वही मांगे पूरी न किये जाने पर भूख हड़ताल, कार्य बहिष्कार आदि प्रयत्न करेंगे। जिससे हमारे हकों को न छीना जा सके। वही इस मौके पर प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ बड़े बाबू, एसडीसी, अवधेश सिंह अवर अभियंता, रामाकांत टी जी टू, अमित कुमार श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।