सात छात्राओ की बिगडी हालत, एबबीपी ने छात्राओं को कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती
फिरोजाबाद, जन सामना। दस मिनट देरी से काॅलेज पहुंची तकरीबन दो दर्जन छात्राओं को कालेज प्रशासन ने काॅलेज के बाहर खड़ा करके गेट बंद कर दिया। काफी देर गेट पर खड़ी सात छात्राओं की गर्मी और तेज धूप से हालत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं मेयर नूतन राठौर छात्राओं की हालत जानने पहुंचे। वहीं एवीपी कार्यकर्ताओं ने दाऊयाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सुभाष तिराहे पर जुलूस निकालकर पुतला दहन किया गया। उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी के समीप स्थित दाऊ दयाल कालेज में दस मिनट की देरी से कालेज पहुंचने पर प्रिंसीपल ने सभी छात्राओ को काॅलेज से बाहर कर निकालकर गेट बंद करवा दिया। काफी देर धूप में खडे रहने के कारण कई छात्राओ की हालत गर्मी के चलते बिगड गई। एम्बुलेंस को सूचना देने पर एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची। उसके बाद साथी छात्राओ ने
आटो से बेहोश छात्राओ को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। जंहा चिकित्सको ने उपचार देने के साथ बेहोश छात्राओ को एडमिट कर लिया। सूचना पर डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद, मेयर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ट्रामा सेटर पहुंचे। और उन्होंने छात्राओ का हाल जाना। डीआईओएस ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कहीं है। तबियत खराब होनी वाली छात्राओं में अनुराधा पुत्री कालका प्रसाद, मंजू पुत्री धर्मेन्द्र, अंजू पुत्री देवेन्द्र, नेहा पुत्री राजेश, चंचल पुत्री महेश, जानवी पुत्री सुभाष समेत सात छात्राओ की हालत खराब हो गई। जिनका जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा हैं।
अधिकारी की कहना- अस्पताल जाकर छात्राओ से पूछताछ की गई। साथ चिकित्सको को उपचार हेतु कहा गया। मामला दो तरफा है। पूरे मामले की जांच कराई जायेगी। जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी।