Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तराखंड अधिकार बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने बाल हितेषी कॉर्नर का किया निरीक्षण

उत्तराखंड अधिकार बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने बाल हितेषी कॉर्नर का किया निरीक्षण

हरिद्वारः मदन यादव। उत्तराखंड अधिकार बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा कुंभ मेला 2021 में बालमित्र थाना बाल हितेषी कॉर्नर व खोया पाया केंद्र का निरीक्षण किया गया और सीसीआर का मेला कंट्रोल रूम हरिद्वार में विभागीय अधिकारी की मीटिंग ली।
मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व पुलिस वन स्टॉप सेंटर जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चाइल्ड हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा अपनी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कुंभ आई. जी. संजय गुंज्याल से वार्ता के दौरान यह सामने आया कि कुंभ में अन्य विभागों से अन्य जनपदों से तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस क्रम में आईजी कुंभ द्वारा प्रशिक्षण के लिए आयोग व अन्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समय एवं दिनांक फाइनल करने का आश्वासन दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, बाल विकास विभाग दुर्गा चमोली स्वास्थ्य विभाग से डॉ अजय कुमार श्रम विभाग से जेपी जुयाल बाल कल्याण समिति सदस्य रंजना शर्मा टास्क फोर्स कमेटी बाल श्रम के दिनेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।