Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट में 3 घायल

मारपीट में 3 घायल

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र की जलेसर रोड स्थित कालोनी में बीती रात बच्चों में हुई कहा सुनी के बाद बड़ो में झगड़ा हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे सीमा देवी पत्नी मुकेश कुमारए मंजू देवी पत्नी दीपक तथा खच्चर मल पुत्र बसन्त लाल को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो की डाक्टरी कराई है। दोनों ओर से किसी ने घटना के सम्वन्ध में तहरीर नहीं दी है|