Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमिकों की रोस्टर के हिसाब से लगाएं ड्यूटी

श्रमिकों की रोस्टर के हिसाब से लगाएं ड्यूटी

फिरोजाबाद। सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह ने समस्त कारखाना स्वामियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते बचाव के उपाय करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रतिपालन किया जाना आवश्यक है। अतः ऐसी स्थिति में जनपद में संचालित समस्त प्रतिष्ठानों एवं इकाइयों के संचालन के समय श्रमिकों की संख्या के सापेक्ष स्टाफ को रोस्टर के अनुसार कार्य कराया जाए। साथ ही कार्यरत कर्मचारियों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करते हुए दो गज की दूरी के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था उपयोगिता अनुसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कोविड-19 प्रोटोकॉल में निहित प्रावधानों एवं नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।