Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इस वर्ष की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन स्थगित

इस वर्ष की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन स्थगित

कानपुर नगर। अजय जौहरी, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन/संयोजक पेंशन अदालत उ०प्र०सरकार के सेवानिवृत्त/मृत राजकीय सेवकों के सेवानवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कानपुर मण्डल की प्रथम पेंशन अदालत (75वीं) का आयोजन माह जून, 2021 में किया जाना प्रस्तावित था, परन्तु कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष पेंशन अदालत/आयुक्त, कानपुर मण्डल के अनुमोदन से इस वर्ष की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।