Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 24 लाख वृक्षों का रोपण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित

वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 24 लाख वृक्षों का रोपण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित

कानपुर नगर। अरविन्द कुमार यादव, प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव जिला वृक्षारोपण समिति की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2021-22 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने ग्राम्य विकास, पंचायत राज, राजस्व, कृषि, उद्यान एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरुप वृक्षारोपण कराये जाने के लिये कार्य योजना समय से तैयार कर लें। बैठक में उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में 18 लाख 66 हजार, ग्राम्य विकास विभाग 12 लाख 33 हजार, पंचायती राज विभाग 1 लाख 40 हजार, राजस्व विभाग 1 लाख 40 हजार तथा अन्य विभागों द्वारा 24 लाख वृक्षों का रोपण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की 27 नर्सरी है जिनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु पौध की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा कि की वह अपने-अपने विभाग का वृक्षारोपण हेतु एक नोडल अधिकारी बनाते हुये उसकी सूचना नाम व मोबाइल नम्बर सहित यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय वृक्षारोपण हेतु संबंधित विभाग स्थल चयन कर लें तथा किसके द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा की सूची तैयार कर लें और पूरी कार्ययोजना बनाते हुये वन विभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को कृषकों के द्वारा वृक्षारोपण कराये जाने हेतु कृषि विभाग में पंजीकृत कृषकों द्वारा 10-10 वृक्षों का रोपण कराने की योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से वृक्षारोपण कराये तथा वृक्षारोपण/पौधरोपण की तैयारी हेतु गढ्ढा खुदान कर तैयारी कर लें।
बैठक में परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण के0के0 पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु जमीन को चिन्हित कर लें तथा पौधरोपण हेतु गढ्ढों को तैयार कर उनकी आई0डी0 एवं जी0ओ0 टैगिंग की भी कार्यवाही करने की तैयार कर लें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट हिमान्शु गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, राजस्व, कृषि, उद्यान तथा के0डी0ए0 एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।