Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीकृष्ण सेना में निष्क्रियता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : डॉ अरुण कुमार यादव

श्रीकृष्ण सेना में निष्क्रियता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : डॉ अरुण कुमार यादव

विनय शर्मा के स्थान पर रामप्रकाश यादव एडवोकेट अलीगढ़ से नए जिलाध्यक्ष और कन्नौज में अजय राजपूत सेना के जिला अध्यक्ष मनोनीत
बदायूँ। श्रीकृष्ण सेना संस्थापक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण सेना में किसी को भी पदाधिकारी बनाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे और समाज हित के लिए अपना समय दें लेकिन विनय शर्मा ने लगातार निष्क्रिय रहने के कारण उन्हें उनके पद से हटाया जाता है लेकिन वह श्रीकृष्ण सेना के प्राथमिक सदस्य बने रहेंगे उनके स्थान पर राम प्रकाश यादव एडवोकेट को जिला अध्यक्ष अलीगढ़ और अजय राजपूत को कन्नौज जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
श्रीकृष्ण सेना के संचालक होशियार सिंह, सोरन सिंह यादव, सेना के मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव ने नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनायें व बधाई देते हुए समाज मे सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया।