हाथरस। पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके पीड़िता से धीरे-धीरे करके डलवाये गये 60 हजार रुपये हाथरस पुलिस की साईबर सेल द्वारा वापस कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक एक आवेदिका सांची गोयल पुत्री सुनील गोयल निवासी वसुन्धरापुरम लहरा रोड थाना हाथरस गेट द्वारा ऑनलाईन साईबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी कि पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके धीरे धीरे मेरे खाते से 68 हजार 500 रुपये अपने खाते पर डलवा लिये है और मुझको ना ही जॉब मिली है और न ही मेरे पैसे वापस कर रहे हैं। जिसके उपरान्त साइबर सैल टीम को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु ऑनलाईन शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑनलाईन प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम की सक्रियता व अथक प्रयास से आज उक्त प्रकरण में आवेदिका सांची गोयल के 60 हजार रुपये वापस कराये गये। रुपये वापस पाकर आवेदिका सांची गोयल ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रुपए वापस कराने वाली साईबर सैल टीम में एसआई सत्यपाल, सिपाही मोहित कुमार, गौरव तौमर, आलोक कुमार शामिल थे।