हाथरस। जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कल 26 जून को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा। जबकि सपा रालोद गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती शशि चैधरी द्वारा भी नामांकन दाखिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा गत 15 जून को अधिसूचना जारी कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तिथि घोषित की गई थी और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई तिथि के मुताबिक कल 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन एवं 3 बजे के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 29 जून को उम्मीदवारी वापस लेने तथा 3 जुलाई को मतदान एवं 3 जुलाई को ही मतगणना तदुपरांत चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की धर्मपत्नी एवं पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है और वह कल 26 जून को 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव की पूर्ण तैयारी कर ली गई है और भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी जाएंगी और पहली बार जनपद में भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने की शत प्रतिशत संभावनाएं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के विपक्षी दल सपा, रालोद अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रहे हैं और उक्त गठबंधन की ओर से श्रीमती शशि चैधरी प्रत्याशी हैं और उनके द्वारा भी कल नामांकन दाखिल किया जाएगा। लेकिन चुनाव परिणाम 3 जुलाई को ही हम सबके सामने होगा।