Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद से गुजरी प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस

फिरोजाबाद से गुजरी प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस

स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या रहा पुलिस फोर्स तैनात
फिरोजाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस टूंडला व फिरोजाबाद स्टेशन से होकर गुजरी। सुबह से ही स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए तो अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सुबह से ही डीएम चन्द्रविजय, एसएसपी अशोक कुमार समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे। सुबह से ही उनकी गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था। 3.23 बजे ट्रेन टूंडला से गुजरी तो 3.48 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजर गई। 4 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति की ट्रेन शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरी।