हाथरस। ब्रज भाषा के मूर्धन्य एवं प्रख्यात ब्रजभाषा कवि स्व0 पं0 सुरेशचन्द्र चतुर्वेदी की धर्मपत्नी एवं वरिठ पत्रकार स्व0 रमाकांत चतुर्वेदी के निधनों को भुला भी नही पाये थे कि उनके परिवार को एक ओर सदमा पहुंचा है। वरिठ पत्रकार स्व0 रमाकांत चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी, साहित्य संगम के वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी व वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द चतुर्वेदी की मॉ सुमनलता चतुर्वेदी का लम्बी बीमारी के बाद शुक्रवार को अर्द्धरात्रि के समय आगरा में निधन हो गया और उनके निधन की खबर से उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।
स्व0 सुमनलता चतुर्वेदी का पार्थिव शव जब उनके गुडहाई बाजार स्थित पं0 सुरेशचन्द्र चतुर्वेदी मार्ग स्थित निवास पर आया। तो बडी संख्या में लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। उनका अंतिम संस्कार शकाकुल माहौल के बीच मथुरा के यमुना तट पर किया गया। वह पिछले कई माह से बीमार चल रही थीं। उन्हें आगरा के एसएन मैडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन रात्रि के समय उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में साहित्यकार, कवि, समाजसेवी, पत्रकार, अधिवक्ता, चिकित्सक सहित अन्य लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये।स्व0 सुमनलता चतुर्वेदी के निधन पर उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि ने भी भारी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। रामलीला मैदान स्थित दैनिक प्रावदा व डीएलए कार्यालय पर जिला प्रतिनिधि उमांकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा के दौरान सभी ने उनके निधन पर गहरा ाक व्यक्त करते हुए ईवर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। इसके उपरांत दो मिनट का मौन भी रखा गया। शोकसभा में उमांकर जैन के अलावा विद्यासागर विकल, रीते वार्णेय बॉबी, संजय वर्मा, राजे सिंघल, राजकुमार वार्णेय, शम्मी गौतम, पुलकित जैन, रजत उपाध्याय, राहुल जैन, आविद हुसैनए मोनू कुरैी आदि ने शोक प्रगट किया।