Thursday, April 10, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूंदाबांदी के चलते क्षेत्र की बिजली गुल

बूंदाबांदी के चलते क्षेत्र की बिजली गुल

ऊंचाहार,रायबरेली । जिले में कई जगह आज भोर से ही तेज आंधी के साथ जमकर बारिश भी हुई ।दिन भर रिमझिम बारिश और खराब मौसम के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हुए। कुछ लोगों ने इस खुशनुमा मौसम का लुत्फ भी उठाया ।आंधी के कारण बसंत गंज में बिजली के खंभे पर पेड़ टूटकर गिरने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा सी गई है। हालांकि यह हाल जनपद के अधिकतर जगहों का है। इस हल्की बारिश और खराब मौसम के चलते लोग घरों में तो रहे। लेकिन बिजली गुल होने से बोर होते दिखे, जिसका अच्छा खासा असर सोशल मीडिया पर दिखा। जिस पर लोग बिजली विभाग पर आपसी कटाक्ष करते नजर आए।वहीं ऊंचाहार के जेई लालमणि जी से बात करने पर पता चला कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए वह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और बताया कि जल्द ही क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाएगी।जेई साहब ने क्षेत्रीय लोगों को खराब मौसम के चलते चरमराई विद्युत व्यवस्था के लिए खेद भी जताया और आश्वस्त किया कि सुधार होते ही क्षेत्र को बिजली मिल जाएगी।