Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कारोबारी से मांगी चौथ,झूंठे केस में फंसाने की धमकीःरिपोर्ट दर्ज

कारोबारी से मांगी चौथ,झूंठे केस में फंसाने की धमकीःरिपोर्ट दर्ज

हाथरस| आगरा के विजय नगर हरी पर्वत निवासी युवा कारोबारी संजीव रावत ने कोतवाली में लाला वाला पेच निवासी मधूशंकर अग्रवाल के खिलाफ गाली गलौज करने व चौथ मांगने तथा चौथ न देने पर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जबकि मधूशंकर अग्रवाल के खिलाफ इससे पूर्व भी कोतवाली में एक रिपोर्ट झूठी शिकायत करने के आरोप में दर्ज कराई जा चुकी है।
पुलिस कप्तान से की गई शिकायत के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोतवाली सदर में आगरा के विजय नगर हरी पर्वत निवासी कारोबारी संजीव रावत पुत्र मुन्नालाल रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछली 11 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह अपने भतीजे आशुतोष के साथ मेंडू गेट पुलिस चौकी के पास स्थित नरूला टाइप वालों की दुकान पर थे और तभी नामजद मधूशंकर अग्रवाल पुत्र विशंभर सहाय बजाज निवासी लाल वाला पेच उन्हें देखते ही आया और उन्हें देखते ही गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा टाइप करने वाले राजेश नरूला ने मधूशंकर अग्रवाल से गाली गलौज करने की मना की तो मधूशंकर ने कहा कि यह संजीव रावत मेरे खिलाफ पुलिस के अधिकारियों से आयेदिन मेरी कोई न कोई शिकायत करता रहता है।
रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उक्त ने संजीव रावत से 1 लाख रूपये प्रति माह चौथ की डिमांड की। जिस पर संजीव रावत ने देने से इंकार किया तो मधूशंकर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मुझे एक लाख की चौथ नहीं दी तो मैं तुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गत 25 जुलाई को भी मधूशंकर ने धमकी देते हुए कहा था कि अपने भाई अशोक रावत से भी चौथ दिलवा। जिसकी शिकायत भी पूर्व में पुलिस से की जा चुकी है। मधूशंकर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया और कहा कि तेरे हर वक्त आने जाने की खबर मुझे रहती है। मैं जब चाहू तब तुझे मरवा सकता हूं। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उक्त शिकायत को कोतवाली सदर में पुलिस ने दर्ज कर लिया है और कोतवाली पुलिस ने घटना की आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मधूशंकर अग्रवाल व उनके दोनों पुत्रों के खिलाफ गत 27 अगस्त को लाला का नगला निवासी हसनैन मियां द्वारा उसके नाम से झूठी शिकायत करने के मामले में धोखाधड़ी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।