हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग में फायरमैन के पद पर जनपद से चयनित 13 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर चयनित हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी गई।उत्तर प्रदेश अग्निशमन अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी सेवा नियमावली वर्ष 2016 के प्राविधानो के अनुसार रिक्तियों के सापेक्ष फायरमैन के पदो पर सीधी भर्ती-2018 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षण आदि के आधार पर जनपद से फायरमैन के पद पर चयनित 13 अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। जनपद से चयनित हुए 13 अभ्यर्थी विजय चन्देल पुत्र सोरन सिंह निवासी गंगापुर थाना हसायन, रोहित सागर पुत्र शैतान सिंह निवासी गढी बुन्दू थाना सिकन्द्राराऊ, गगन कुमार पुत्र पीताम्बर सिंह निवासी ताजपुर थाना मुरसान, आनन्द कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी खेडा बरामई थाना मुरसान, सतीश चौधरी पुत्र विनोद चौधरी निवासी गढउमराव थाना सादाबाद, दीपक कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी रामपुर थाना हाथरस जंक्शन, आकाश पुत्र रमेश चन्द्र निवासी महमूदपुर ब्राह्मान थाना चन्दपा, अरविन्द शुक्ला पुत्र हरिकेश नारायण निवासी विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट, सूर्यकान्त चौधरी पुत्र चन्द्रहास चौधरी निवासी बिसावर थाना सादाबाद, अजय कुमार पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी बिजाहरी थाना सासनी, मोनू कुमार पुत्र गिरीश कुमार निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट, मनोज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी लाढपुर थाना हाथरस जंक्शन, पुष्पेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी नगला कली थाना सहपऊ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। जिनका अस्थायी प्रशिक्षण फायर स्टेशन हाथरस पर प्रारम्भ होगा।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण व ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सदाचार व जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि वह अब उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग है इसलिये अपने आचरण को हमेशा उत्ष्ट रखें। क्योकि उनके आचरण से ही पूरे प्रदेश पुलिस की छवि बनती है या बिगडती है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के गरिमामयी इतिहास तथा उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया गया तथा उन्हे पूरी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आचरण व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्जवल छवि बनाने के साथ सभी को शुभकामनाएं दी गई।