Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एस एस डी पब्लिक स्कूल में महाअष्ट्रमी पर गरवा एवं डाडिया की धूम

एस एस डी पब्लिक स्कूल में महाअष्ट्रमी पर गरवा एवं डाडिया की धूम

हाथरस। एस. एस. डी. पब्लिक स्कूल में महाअष्टमी के पूजन पर अन्तर्सदनीय गरवा एवं डांडिया प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। कायर्क्रम की शुरुआत माँ भगवती के समक्ष मंगलाचार एंव आरती से हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सहित सभी विद्याथिर्यों ने भाग लिया। प्रधानाचायर् डा. विनोद चन्द्र शर्मा  ने बताया कि संस्कारों की पाठशाला के तहत हर विद्यार्थी में अपनी संस्ति, धर्म तथा नैतिक विचारों का होना बहुत आवश्यक है और युवा पीढ़ी को हमारे परम्पराओं एवं संस्कारों से जोडना हर मां-बाप, अभिभावक एवं विद्यालय का दायित्व है कि हम उनमें अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करें। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदन के तीनों वर्ग प्राइमरी, मिडिल एंव सीनियर बच्चों ने डांडिया एवं गरवा की मनोहारी प्रस्तुती दी। जिसमें जूनियर वगर् में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस दूसरा एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जबकि मिडिल वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस दूसरा, यलो तीसरे स्थान पर रहा। वहीं सीनियर वर्ग में ब्लू प्रथम, यलो दूसरा एवं ग्रीन तीसरे स्थान पर रहे। निणार्यक मण्डल में पूर्व प्रधानाचार्य आशा श्रीवास्तव, श्रीमती शगुफ्ता खाँन एंव मीनाक्षी जोशी ने परिणाम की उदघोषणा के साथ विद्याथिर्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि विद्याथिर्यों का ये सौभाग्य है कि बच्चे ऐसे विद्यालय में पढ़ रहे हैं जहां सवोर्च्च शिक्षा के साथ-साथ विद्याथिर्यों में संस्कार एंव नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया जाता है। जो इनके सुखद भविष्य का अवश्य ही निमार्ण करेगा। अंत में कोडीर्नेटर मनोज नागाइच एंव हैडमिनिस्ट्रिस प्राइमरी  नूतन शर्मा ने तीनों जजों का सम्मान किया एंव धन्यवाद ज्ञापित किया।