Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना

शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना

2017.05.26. 2 ssp shrab theka virodhकानपुर, जन सामना संवाददाता। राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले आज से क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना शुरू कर दिया है। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहे के पास पहले से शराब ही ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहे पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि राम गोपाल चैराहे पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है। अर्पित यादव ने बताया कि कई शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चौराहे से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्यरूप से दिनेश पाण्डेय, आदर्श यादव, ओपी सचान, अमित द्विवेदी, डाॅ. अनूप सिंह, सूर्य कान्त द्विवेदी, महेन्द्र सिंह ‘छोटे’, ईशू, आजाद, सनी, अमित आदि मौजूद रहे।