(नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग)
पवन कुमार गुप्ता,ऊंचाहार, रायबरेली हल्की बरसात के साथ गुरुवार से शीतलहर का कहर शुरू हो गया है किन्तु ठंड से बचने के लिए नगर से लेकर गांवों तक कोई इंतजाम नहीं है।लोगों की कंपकंपी छूट गई, स्वयं के इंतजामों ने लोगों को राहत दी।वही चौराहों पर गलियों में प्रशासन द्वारा अलाव के कोई इंतजाम नहीं दिखे।गुरुवार की सुबह से ही हल्की बरसात हो रही है,जिससे मौसम का पारा लुढ़क गया है।किसानों की गेहूं की फसल के लिए ये मौसम बरदान है किन्तु आलू समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। दूसरी ओर बरसात से बचने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।नगर से लेकर गांव तक कहीं पर भी अलाव नहीं जलाया गया है।यहां तक कि नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग। ठंड के कारण नगर के गवर्मेंट पी. जी. कालेज में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है।कालेज के प्राचार्य डॉ. रुदल यादव ने बताया कि बरसात व शीतलहर के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।वहीं सरकार और प्रशासन ने भी 15 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश दे रखे हैं।