Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी में महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हुआ विवाद

सीएचसी में महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हुआ विवाद

पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली  रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी व सीएचसी अधीक्षक के बीच काफी दिनों से चल रहा विवाद आखिर शुक्रवार को हाथापाई तक पहुंच गया।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी आना पड़ा और घण्टो बन्द कमरे में बैठक चली।हालांकि सीएमओ ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।दरअसल, वैक्सिनेशन की ड्यूटी में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी का आरोप है कि अधीक्षक द्वारा लगातार अश्लीलता की जाती है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और ड्यूटी के अलावा भी रात में काम करने का दबाव बनाया जाता है।जिसके बाद आरोप है कि ये सिलसिला क़ई दिनों से चल रहा था।वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मी का ये भी कहना है कि अधीक्षक ने उसे कार्यवाही संबंधी नोटिस भी दी है,वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुक्रवार को मामले ने इतना तूल पकड़ा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के बीच हाथापाई भी हो गई।उसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर मामले की शिकायत की।जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सीएचसी पहुंचे और महिला स्वास्थ्य कर्मी व अधीक्षक के साथ बन्द कमरे में करीबन दो घण्टे बैठक चली।हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जानकारी देने से इंकार किया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश कुमार ने बताया कि अश्लीलता करने का आरोप गलत है काम को लेकर कभी कभार स्टाफ से कहासुनी हो जाती है।