Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आचार संहिता लगने के बाद नगर में अब भी लगे हैं राजनैतिक बैनर

आचार संहिता लगने के बाद नगर में अब भी लगे हैं राजनैतिक बैनर

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली  आचार संहिता लगने के 3 दिन बाद भी कोतवाली ऊंचाहार नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर अभी भी राजनीतिक बैनर लगे हुए हैं। कहीं दीवारों पर तो कहीं खंभों पर और कुछ तो संपर्क मार्गों पर। आचार संहिता के तहत सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले पार्टियों के बैनर और होर्डिंग हटने चाहिए, फिर भी आचार संहिता को लागू हुए 3 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी भी ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर के गेट पर जहां कि पुलिस चौकी भी बनी हुई है और गेट की निगरानी सीआईएसएफ कर्मी कर रहे हैं।इसके साथ ही बहेरवा मार्ग और उमरन चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर अभी भी अलग-अलग पार्टियों के होर्डिंग और बैनर लगे हुए हैं।चुनाव आयोग की सख्ती के बाद वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र से भी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर हटा दी गई है लेकिन इसके बावजूद ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर के गेट पर अभी भी कोरोना टीकाकरण के प्रचार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई एक बैनर ठीक एनटीपीसी गेट के आवासीय परिसर के खंभे के बगल लगी हुई है। यह बैनर बाजार और आवगमन के मार्ग में पार्टी के प्रचार का काम कर रही है जो कि आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है। हालांकि आचार संहिता लगने के तुरंत बाद ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ था और इसी क्रम में तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और चौराहे पर लगी सारी राजनीतिक होर्डिंग उप जिलाधिकारी और कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में उतार दिए गए थे और इसी सक्रियता में प्रशासन द्वारा कुछ समाचार पत्रों और पोर्टल के बैनर भी नगर के चौराहे,आदि से उतरवा दिए गए जो कि केवल क्षेत्रवासियों के लिए नव वर्ष पर बधाई के संदेश मात्र के लिए लगाए गए थे।जिनका राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं था।

एसडीएम की निगरानी में सभी राजनैतिक होर्डिंगे उतरवाई गई थी।पुलिस केवल कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ में मौजूद थी। कोतवाली प्रभारी,ऊंचाहार

आचार संहिता लगने के तुरंत बाद ही पुलिस की मौजूदगी और हमारी निगरानी में सभी होर्डिंग और बैनर हटवाने की प्रक्रिया की गई थी।यदि अब भी कहीं राजनीतिक होर्डिंग लगी हुई हैं तो अवगत कराएं हम चिन्हित कर उस जगह से भी बैनर और होर्डिंग हटवा देंगे और पत्रकारों के बैनर उतारे जाने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कर्मचारियों द्वारा गलती से उतर गए होंगे।-उप जिलाधिकारी,ऊंचाहार