Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना की बढ़ती रफ्तार, पांच लोग मिले पॉजिटिव

कोरोना की बढ़ती रफ्तार, पांच लोग मिले पॉजिटिव

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार,रायबरेली  लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों से एक बार फिर दहशत का माहौल है। कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी के साथ पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को की गई 150 लोगों की जांच में पांच लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है।सोमवार को सीएचसी परिसर में एंटीजन किट तथा आरटी पीसीआर के जरिए 150 लोगों की जांचे की गई। जिसमें एनटीपीसी परियोजना के दो सीआईएसफ जवान व एक परियोजना अधिकारी की रिपोर्ट संक्रमित आई है। वहीं सीएचसी के बीपीएम तथा एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सीएचसी के बीपीएम समेत 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान करा कर जांच कराई जा रही है।