Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार में यूरिया संकटः महीने भर बाद आई यूरिया तो टूट पड़े किसान

ऊंचाहार में यूरिया संकटः महीने भर बाद आई यूरिया तो टूट पड़े किसान

(भीड़ के बीच कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, प्रशासन अब सजग नहीं)
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। तकरीबन एक महीने से यूरिया के लिए परेशान किसानों को कृषक केंद्र में यूरिया आने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में किसान केंद्र पर उमड़ पड़े। जिसके कारण भारी अव्यवस्था फैल गई। कोरोना गाइडलाइन को भी तार-तार कर दिया गया, किन्तु अधिकांश किसान बिना खाद के ही वापस हुए।
ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित आईएफएफडीसी केंद्र पर यूरिया आयी थी। इसकी जानकारी क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ों किसान केंद्र पर जमा हो गए। केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ जमा होने के कारण खाद का वितरण भी बाधित हो गया। एक ट्रक यूरिया का लोड आया था, किन्तु किसानों की संख्या काफी अधिक थी। इसलिए भी अव्यवस्था फैल गई। इस भीड़ में न तो कोई मास्क लगाए हुए था और न ही शारीरिक दूरी का कोई पालन कर रहा था। सुबह से शुरू हुआ खाद का वितरण दोपहर बाद करीब तीन बजे तक चला किंतु फिर भी सभी किसानों को यूरिया नहीं मिल पाई है। तीन बजे फिर यूरिया खत्म हो गई। जिससे बड़ी संख्या में किसानों को निराश होना पड़ा है। उसके बावजूद भी देखा गया कि शाम 5 बजे तक किसान लाइनों में खड़े रहे जैसे कि उन्हें आसार हो कि अब भी उनका नंबर आ सकता है। किसानों का यह भी आरोप है कि केंद्र के संचालक खाद को एक निजी दुकानदार के हाथ बेंच देते है। बाद में वह दुकानदार महंगे दर पर खाद बेंचता है। नजनपुर गांव के होरी लाल पाल का कहना है कि केंद्र के जिम्मेदार लोग निजी दुकानदार से मिलकर यूरिया ब्लैक कर रहे है।