Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारी भाईयों की संपूर्ण सुरक्षा सम्मान का दायित्व भाजपा ने लगाई चौपाल

व्यापारी भाईयों की संपूर्ण सुरक्षा सम्मान का दायित्व भाजपा ने लगाई चौपाल

इटावा। पोरवाल समाज ने सदर विधायक सरिता भदौरिया का फूल मालाओं से व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान किया।इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वैश्य वर्ग ने सदैव ही सम्मान दिया है भाजपा जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको इतना आश्वस्त करना चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी व्यापारी भाई का शोषण नहीं होने दिया जाएगा,उनकी संपूर्ण सुरक्षा व सम्मान का दायित्व भारतीय जनता पार्टी का है इसके प्रति वे आश्वस्त रहें।इस अवसर पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पोरवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम शरण गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, विवेक रंजन गुप्ता, महामंत्री संजीव पोरवाल, हरि पोरवाल, अनुराग गुप्ता, रामस्वरूप पोरवाल, गौरव पोरवाल, राजीव पोरवाल, हरिशंकर पोरवाल, अजय पोरवाल, भाजपा नगर मंत्री चंदन पोरवाल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुन रंजन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।